Sunday, December 22, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी ने उच्चदाब उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक वृत्त में...

बिजली कंपनी ने उच्चदाब उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक वृत्त में नियुक्त किए रिलेशनशिप मैनेजर

ऊर्जा विभाग मप्र शासन के निर्देशानुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपालनर्मदापुरमग्वालियर एवं चंबल संभाग अंतर्गत आने वाले 16 जिलों के उच्चदाब उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही बेहतर सेवाएं और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए वृत्त स्तर पर महाप्रबंधक शहर एवं संचारण संधारण वृत्त को रिलेशनशिप मैनेजर नियुक्त किया है।

ये रिलेशनशिप मैनेजर अपने वृत्त के अंतर्गत आने वाले उच्चदाब उपभोक्ताओं से निरंतर संवाद बनाए रखने के साथ ही बेहतर सेवाएं प्रदान करते हुए उनके सुझावों और षिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करेंगे।

गौरतलब है कि उच्चदाब उपभोक्ता कंपनी के राजस्व में अहम भूमिका निभाते हैं। कंपनी को मिलने वाले राजस्व में लगभग आधा राजस्व उच्चदाब उपभोक्ताओं से ही प्राप्त होता है इसलिए उन्हें विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ता सेवाएं प्राथमिकता से दिया जाना कंपनी का दायित्व है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि राज्य शासन के निर्णयानुसार कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी वृत्त में महाप्रबंधकों को रिलेशनशिप मैनेजर नियुक्त किया गया हैजिनके माध्यम से कंपनी द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा साथ ही उच्चदाब उपभोक्ताओं से विद्युत बिलों का समय पर भुगतान करने की अपील की गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर