Friday, February 7, 2025
Homeएमपी3000 बकायादारों से बिल की वसूली के लिए बिजली कंपनी ने लगाए...

3000 बकायादारों से बिल की वसूली के लिए बिजली कंपनी ने लगाए 4000 कर्मचारी

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के आदेशानुसार इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, रतलाम, शाजापुर सहित सभी 15 जिलों में पुराने बकायादारों के खिलाफ कार्यवाही व बिल राशि वसूली का सघन अभियान चलाया जा रहा है।

पुराने बकायादार शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं से जनवरी माह के दौरान सम्पर्क कर राशि वसूली की जा रही है। शनिवार को इंदौर जिले के 64 जोन वितरण केन्द्र सहित कम्पनी क्षेत्र के 400 से ज्यादा जोन वितरण केन्द्र के तहत 4000 कार्मिकों द्वारा बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान जप्ती व कुर्की की कार्रवाई भी गई।

कंपनी प्रबंधन के लक्ष्य के अनुसार जारी सिंचाई बिलों की शत-प्रतिशत वसूली की जाना है। इसके अलावा घरेलू, गैर घरेलू, औद्योगिक श्रेणी के तीन माह, छः माह या अधिक समय से राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के भी बिजली बिलों की अभियान चलाकर वसूली की जा रही है। जनवरी के शेष 13 दिनों में कम्पनी का लक्ष्य है कि पुराने बकाया बिलों संबंधित उपभोक्ताओं से कम से कम 100 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहण किया जाए। इसी के लिए सघन अभियान संचालित किया जा रहा है।

पिछले एक सप्ताह में कार, बाइक समेत दर्जनों वाहन जप्त किए गए हैं। प्रतिदिन कंपनी क्षेत्र में तीन हजार से ज्यादा कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विद्युत वितरण कम्पनी ने एक बार फिर बकायादारों से राशि जमा कर अप्रिय कार्रवाई से बचने का अनुरोध किया है।

Related Articles

समाचार LIVE

मध्य प्रदेश