Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी ने दो विभागों को मर्ज कर बनाया एक नया विभाग,...

बिजली कंपनी ने दो विभागों को मर्ज कर बनाया एक नया विभाग, मुख्य महाप्रबंधक को सौंपा प्रभार

बिजली कंपनी ने दो विभागों को मर्ज कर नया विभाग ऑपरेशन्स एंड मेंटेनेंस बनाया है। मध्यप्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इस नए सेक्शन का प्रभार मुख्य महाप्रबंधक डीपी अहिरवार को सौंपा गया है। वे निदेशक (तकनीकी) डीपीएस यादव के सीधे नियंत्रण में काम करेंगे।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति, सब-स्टेशनों एवं लाइनों के रखरखाव तथा उपभोक्ता शिकायतों के निराकरण के लिए कंपनी मुख्यालय के सप्लाई मैनेजमेंट एंड ऑपरेशन्स तथा रिलायविलिटी एश्युरेंस एंड मेंटेनेंस सेक्शन को मर्ज करते हुए नया ऑपरेशन्स एंड मेंटेनेंस (ओएंडएम) सेक्शन बनाया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बनाये गये ऑपरेशन्स एंड मेंटेनेंस (ओएंडएम) सेक्शन में एक उपमुख्य महाप्रबंधक, दो महाप्रबंधक, आठ उप महाप्रबंधक सहित आधा दर्जन प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधकों को रखा गया है। इस नये सेक्शन के अंतर्गत कार्यरत कार्मिकों के कार्य और दायित्व पूर्वानुसार रहेंगे। कंपनी द्वारा यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं तथा निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में कंपनी द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में इस नये ऑपरेशन्स एंड मेंटेनेंस (ओएंडएम) सेक्शन से विद्युत संबंधी कार्यों को आसानी और त्वरित गति से करने में सहायता मिलेगी, जिसका बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर