Friday, January 10, 2025
Homeएमपीमृत बिजली कर्मी की पत्नी को नहीं हुआ एनपीएस की राशि का...

मृत बिजली कर्मी की पत्नी को नहीं हुआ एनपीएस की राशि का भुगतान, आर्थिक संकट में परिवार

मृत बिजली कर्मी की पत्नी को एनपीएस की राशि का भुगतान नहीं होने से पूरा परिवार आर्थिक संकट में घिर गया है। इस संबंध में विद्युत अजाक्स फेडरेशन के भिंड जिला अध्यक्ष धीर सिंह कनेरिया ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर मृत बिजली कर्मी स्व. संजय बारिया सहायक राजस्व अधिकारी, लहार के परिवार को एनपीएस राशि का भुगतान किए जाने की मांग की है।

धीर सिंह कनेरिया ने कहा कि लहार संभाग के सहायक राजस्व अधिकारी स्व. संजय बारिया, जिनकी दुर्घटना में दिनांक 9/5/2023 को मृत्यु हो गई थी। स्वर्गीय संजय बारिया की पत्नी श्रीमति विनीता बारिया द्वारा बताया गया है कि उनको एनपीएस राशि का भुगतान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।

विद्युत अजाक फेडरेशन के धीर सिंह कनेरिया ने मृत बिजली कर्मी की पत्नी को एनपीएस राशि का शीघ्र भुगतान कराए जाने की मांग की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर