Friday, December 27, 2024
Homeएमपीएमपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, गोधरा कांड पर आधारित है कहानी

एमपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, गोधरा कांड पर आधारित है कहानी

भोपाल (हि.स.)। फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपाेर्ट काे मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने मंगलवार को प्रदेश में फिल्म काे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह फिल्म देखने जाएंगे। उनके साथ-साथ सांसद और विधायक भी फिल्म देखेंगे। सीएम ने कहा कि घटना का दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने भोपाल में आयोजित AUAP के 17 वें सम्मेलन में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यह ऐलान किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि साबरमती बहुत अच्छी फिल्म बनी है। टैक्स फ्री इसलिए की गई ताकि अधिकांश लोग देख सकें। यह एक काला अध्याय है। इस फिल्म को देखने से दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। वोटों की राजनीति के लिए गंदा खेल खेला गया। हमारे प्रधानमंत्री ने उस समय मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात की इज्जत बचाई, देश की इज्जत बचाई। यह सच सामने आना ही चाहिए।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी फिल्म द साबरमती रिपाेर्ट की सराहना कर चुके हैं। जिसके बाद मध्य प्रदेश में भाजपा भी इस फिल्म को प्रमोट करने में जुट गई है। प्रदेश में भाजपा के सभी सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में इस फिल्म के जरिये गोधरा कांड की सच्चाई जनता के सामने पहुंचाएंगे। 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगाए जाने के बाद हुए दंगों पर निर्माता एकता कपूर ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बनाई है। यह फिल्म 15 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। इस दिन, साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एस-6 में भीड़ ने आग लगा दी थी। इस घटना में 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। ज़्यादातर कारसेवक अयोध्या से अहमदाबाद लौट रहे थे। इस घटना के बाद, गुजरात में सांप्रदायिक दंगे शुरू हो गए। गोधरा कांड के तार अयोध्या के श्रीराम मंदिर से भी जुड़े हैं। इस ट्रेन में जिन लोगों को जलाकर मार डाला गया था, वह सभी अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन कर लौट रहे थे। फिल्म में इस पूरे घटनाक्रम को तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर