Sunday, January 12, 2025
Homeएमपीएमपी में तीखे हुए गर्मी के तेवर, 20 शहरों में 40 डिग्री...

एमपी में तीखे हुए गर्मी के तेवर, 20 शहरों में 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

भोपाल (हि.स.)। प्रदेश में बारिश, आंधी-ओले का दौर थमने के बाद अब गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। गुरुवार को इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश के 20 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी, 19 और 20 अप्रैल को भी गर्मी का असर रहने का अनुमान जताया है। 21 अप्रैल से नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते अगले 3 दिन के लिए आंधी-बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है।

प्रदेश में गुरुवार को सीजन में पहली बार प्रदेश में तेज गर्मी पड़ी। नौगांव, गुना, शिवपुरी और धार सबसे गर्म रहे। यहां पारा 41 डिग्री से ज्यादा रहा। धार में सबसे अधिक 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बैतूल, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, खरगोन, सतना, शाजापुर, दमोह, उज्जैन, रीवा, मंडला, मलाजखंड, रतलाम, खजुराहो और नर्मदापुरम में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसका असर प्रदेश में भी दिखाई देगा। इसके प्रभाव के चलते भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन भी भीगेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 21 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, 22 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, शहडोल और अनूपपुर जिलों में बारिश की संभावना है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर