Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी के एचआर प्रबंधक ने कर्मचारियों के साथ की अभद्रता, धमकाने...

बिजली कंपनी के एचआर प्रबंधक ने कर्मचारियों के साथ की अभद्रता, धमकाने से बेहोश हुई महिला कर्मी

बिजली कंपनी के संभागीय प्रबंधक (मानव संसाधन) की बदनियती एवं अनैतिक कार्यों से कर्मचारी बेहद पीड़ित हैं, कार्यालय में महिला कर्मचारियों के साथ की अभद्रता की जाती है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत इंदौर शहर वृत्त के पश्चिम शहर संभागीय कार्यालय में वर्षों से जमे प्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा कार्यालय की महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता की जाती है।

मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ पदाधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि एचआर प्रबंधक की बढ़ती निरंकुशता, उनके भ्रष्टाचार एवं अनैतिक कार्यों में कर्मचारियों के सहयोग न करने पर कर्मचारियों को चिल्लाने एवं डराने-धमकाने की प्रवृत्ति के खिलाफ प्राप्त शिकायत पर संभागीय कार्यालय पहुंचकर समस्त कर्मचारियों से चर्चा की गई एवं संभागीय कार्यपालन यंत्री आरएल धाकड़ से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु चर्चा की साथ ही 24 घंटे के अंदर कार्यालय महिला कर्मचारियों से अभद्रता एवं गाली-गलौज करने वाले संबंधित एचआर प्रबंधक को निलंबित कर स्थानांतरित करते हुए जांच संस्थित नहीं करने पर संस्था कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने संघ पदाधिकारियों को जल्द ही संबंधित प्रबंधक के खिलाफ यथोचित कार्रवाई करने हेतु आश्वस्त कराया।

प्रदीप कुमार द्विवेदी ने एचआर प्रबंधक के कृत्यों की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए बताया कि उक्त संभाग महिला कर्मचारियों के अनैतिक शोषण के लिए पहले से ही बदनाम रहा है, यदि ऐसे गंभीर मामलों पर पहले ही में ही कार्रवाई की जाती तो ऐसी मानसिकता के लोगों का मनोबल नहीं बढ़ता साथ ही, उन्होंने चेतावनी जारी की है कि एचआर प्रबंधक के खिलाफ यदि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन द्वारा जल्द ही महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्विवेदी, प्रांतीय सचिव असलम खान, राम केवल यादव, कैलाश यादव, मिलन चौकसे, संजय इसासरे एवं अन्य कर्मचारी प्रतिनिधियों सहित सभी पीड़ित कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Latest News