Friday, January 17, 2025
Homeएमपीतहसील कार्यालय के प्यून को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त...

तहसील कार्यालय के प्यून को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

तहसील कार्यालय में पदस्‍थ प्यून सुनील कुमार पटेल को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।  

जानकारी के अनुसार संग्राम सिंह निवासी तहसील शहपुरा भिटोनी ने जबलपुर लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उसके रिश्तेदार की ग्राम खामदेही मेन रोड में एक एकड़ जमीन है, जिस पर ग्राम के कृषकों द्वारा बासमती धान का भंडारण किया जाता है। 28 अक्टूबर 2024 को तहसीलदार शहपुरा द्वारा मौके का निरीक्षण कर पंचनामा बनाया गया था और एसडीएम कार्यालय शहपुरा से आवेदक को कारण बताओं नोटिस दिया गया था।

इस संबंध में आवेदक शहपुरा तहसील कार्यालय के भृत्य सुनील पटेल से मिला तो मामला रफा-दफा करवाने की एवज में 3 लाख की रिश्वत की मांग की गई थी। लोकायुक्त की टीम ने शिकायत सत्यापन उपरांत मंगलवार को भृत्य सुनील पटेल को 1,50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए धनवंतरी नगर चौक जबलपुर में रंगे हाथों पकड़ लिया। शहपुरा तहसील कार्यालय जबलपुर के भृत्य आरोपी सुनील कुमार पटेल 39 वर्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही जा रही है। लोकायुक्त की टीम में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक नरेश बेहरा व अन्य सदस्य शामिल थे। 

वहीं कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने एक आदेश जारी कर विशेष पुलिस स्‍थापना लोकायुक्‍त कार्यालय द्वारा ट्रेप किये गये शहपुरा तहसील कार्यालय में पदस्‍थ भृत्‍य सुनील कुमार पटेल को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मध्‍यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1996 के नियम 9(1) के तहत आदेश जारी इस आदेश में निलंबित भृत्‍य को निलंबन अवधि के दौरान तहसील कार्यालय कुंडम से संबद्ध किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर