Wednesday, January 22, 2025
HomeएमपीMPPKVVCL में स्थापित ट्रांसफार्मरों की संख्या हुई 3.34 लाख, विद्युत व्यवधान हुए...

MPPKVVCL में स्थापित ट्रांसफार्मरों की संख्या हुई 3.34 लाख, विद्युत व्यवधान हुए अत्यंत कम

महू क्षेत्र के आलू उत्पादक किसान हो या खरगोन का मिर्च उत्पादक, बड़वानी के कपास उत्पादक हो या मंदसौर के अफीम उत्पादक किसान, सभी इस बात से संतुष्ट एवं खुश हैं कि उन्हें अब बिजली अच्छे वोल्टेज के साथ नियामानुसार 10 घंटे मिल रही है। यह सब हुआ हैं शासन की रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के बाद, इसके योजना के तहत मालवा और निमाड़ में अब तक 5400 से ज्यादा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इससे किसानों को सिंचाई कार्य में पहले से ज्यादा सुविधा मिल रही हैं।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार विद्युत विकास एवं वितरण क्षमता वृद्धि के कार्यों समय पर गुणवत्ता के साथ किए जा रहे हैं। रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम के अंतर्गत भी प्रत्येक जिले में अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इससे किसानों को पहले की तुलना में ज्यादा अच्छी बिजली मिल रही हैं, ज्यादा हॉर्स पावर की मोटर लगाने के बाद भी कोई परेशानी नहीं आ रही है। इसी से एक ओर जहां विद्युत व्यवधान अत्यंत कम हो गए हैं, वहीं किसानों की मोटर जलने, पानी नहीं मिलने से फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की नौबत नहीं आई हैं।

सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार, देवास, खरगोन, मंदसौर जिलों में अपेक्षाकृत किसान ज्यादा हैं, इन जिलों में 500 से 700 की संख्या में ट्रांसफार्मर रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम के अंतर्गत लगाए गए हैं। अन्य जिलों में भी 200 से 400 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। नए ट्रांसफार्मरों के कारण किसानों के अलावा ग्रामीणों, कस्बाई इलाकों के अन्य उपभोक्ताओं को भी लाभ मिला हैं। बड़े शहरों में भी अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।  प्रबंध निदेशक ने बताया कि ये ट्रांसफार्मर जीआईएस के आधार पर लगाए गए हैं। सिंगल क्लिक पर इनकी संपूर्ण जानकारी पहुंच मार्ग के साथ उपलब्ध हैं।

14 लाख से ज्यादा किसान

प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में 14 लाख से ज्यादा किसानों को सिंचाई के लिए मप्र शासन के नियमानुसार 10 घंटे दैनिक विद्युत प्रदाय व्यवस्था प्रभावी हैं। अन्य श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे विद्युत प्रदाय व्यवस्था लागू हैं। वर्तमान में कंपनी क्षेत्र में रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम के अतिरिक्त 5400 ट्रांसफार्मरों को मिलाकर कुल 3.34 लाख वितरण ट्रांसफार्मर हो गए हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर