Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीसोलर ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली पंचायत को मिलेगी...

सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली पंचायत को मिलेगी एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता

केन्द्र शासन द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम कुसुम योजना अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा को सुगम बनाने एवं विद्युत उपयोग पर निर्भरता को कम करने के लिये मॉडल सोलर विलेज योजना लागू की गई है, जिसमें 5000 से अधिक आबादी वाले ग्रामों में कृषि पम्प, स्ट्रीट लाईट, जल प्रदाय प्रणाली एवं घरेलु प्रकाश  व्यवस्था में सौर ऊर्जा के संबंध में किये गये कार्यों का आंकलन किया जायेगा एवं जिले के सर्वश्रेष्ठ कार्य वाले ग्राम को सोलर ऊर्जा संबंधी कार्यों के लिये एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जायेगी ।

इन्दौर जिले में मॉडल सोलर विलेज विकास के लिये 27 ग्रामों का चयन किया गया है। जिसमें जनपद पंचायत इन्दौर के 9, महू के 10, सांवेर के 6 एवं देपालपुर के 2 ग्राम शामिल हैं। जिला पंचायत इन्दौर के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन द्वारा चयनित 27 ग्रामों में मॉडल सोलर विलेज अभियान के कार्यों की समीक्षा की गई। चयनित पंचायतों द्वारा ग्राम में सोलर ऊर्जा के अब तक के कार्यों के संबंध में बेस लाईन सर्वे की प्रगति प्रस्तुत की गई। साथ ही अभियान में सोलर ऊर्जा संयंत्र स्थापना हेतु प्रस्तावित कार्ययोजना की जानकारी दी गई। सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा निर्देश दिये गये कि चयनित पंचायतों में सभी शासकीय भवनों में सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना भी सुनिश्चित की जाये।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री ध्रुव शर्मा ने बैठक में बताया कि पीएम कुसुम योजना के घटक अ के अन्तर्गत किसान अपनी कम उपजाऊ/बंजर भूमि पर 2 मेगावाट क्षमता तक के सोलर प्लांट स्थापित कर सकते हैं। पीएम कुसुम ब घटक अन्तर्गत सिंचाई प्रयोजन के लिये किसान ऑफ ग्रिड सोलर पम्प सयंत्रों की स्थापना कर सकते हैं। वहीं घटक स के अन्तर्गत विद्युत प्रदाय हेतु कृषि फीडर्स को सौर ऊर्जा से उर्जीकृत किया जाना है।

सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन द्वारा पंचायतों एवं विद्युत कंपनी को अभियान की गतिविधियों के लिये कैलेण्डर तैयार कर योजना का क्षेत्र में समुचित प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये। अभियान में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। सोलर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना हेतु विभिन्न योजनाओं में बैंको को ऋण/वित्तीय सहायता के प्रकरण प्राथमिकता से तैयार करने के निर्देश भी जारी किये जा रहे है। बैठक में योजना प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संजय तिवारी एवं समस्त सीईओ जनपद पंचायत एवं चयनित 27 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर