Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीजबलपुर में डुमना एयरपोर्ट के आधुनिक नए टर्मिनल भवन की छत टूटकर...

जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट के आधुनिक नए टर्मिनल भवन की छत टूटकर गिरी, टला बड़ा हादसा

जबलपुर (हि.स.)। शहर के डुमना एयरपोर्ट पर नवनिर्मित आधुनिक टर्मिनल भवन की कृत्रिम छत गुरुवार सुबह बारिश के चलते अचानक टूटकर गिर गई। हादसे के दौरान छत के नीचे एयरपोर्ट पैसेंजर की कार खड़ी थी। छत टूटकर सीधे कार पर गिरी, जिससे वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

गौरतलब है कि डुमना एयरपोर्ट का विस्तार करते हुए यहां 450 करोड़ रुपये की लागत से नया आधुनिक टर्मिनल भवन बनाया था, जिसका हाल ही में लोकार्पण हुआ था। गुरुवार सुबह जबलपुर में बारिश हुई, जिसके चलते एयरपोर्ट मैनेजर ने अपनी कार क्रमांक एमपी 20 जेड सी 5496 को टर्मिनल भवन के पोर्च में खड़ी कर दी। भवन के बाहर केएनओपी लगी हुई है। बारिश के पानी की निकासी पर्याप्त नहीं होने से लोहे से बनी केएनओपी पर भार बढ़ गया और कुछ ही पल में केएनओपी का हिस्सा टूटकर नीचे कार की छत पर गिरा। कार की छत और कांच टूट गए। घटना के कुछ पल पहले कार से पैसेंजर बाहर निकले थे, इस वजह से वे सकुशल बच गए।

मामले में डुमना एयरपोर्ट के जीएम (सिविल) वीके सूरी का कहना है कि बारिश की वजह से केएनओपी में पानी भरा और वह क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में जरूरी उपचार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिजाइन और सुरक्षा मापदंडों का ध्यान रखा जा रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर