एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 46वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मंडल कुश्ती प्रतियोगिता बुधवार 15 जनवरी से प्रारंभ हो रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन सायं 5 बजे होगा और इसके बाद प्रारंभिक मुकाबले शुरु हो जाएंगे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 17 जनवरी को होगा। प्रतियोगिता का आयोजन रामपुर परिसर स्थित तरंग प्रेक्षागृह में आधुनिकतम गद्दों पर होगा।
प्रतियोगिता में देश भर की पावर यूटिलिटी की 7 टीमों के भाग लेंगी। जो टीम भाग ले रहीं वे हैं- पिछली विजेता हरियाणा पावर ग्रुप, उपविजेता पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, हिमाचल पावर, टाटा पावर दिल्ली व मेजबान एमपी पावर। शामिल हैं।
46वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मंडल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाली दस सदस्यीय एमपी पावर टीम की घोषणा कर दी गई। टीम इस प्रकार है- राजेश सोंधिया, वीरेन्द्र दुबे, पिंटू यादव, ईश्वर सिंह, राहुल गोस्वामी, पुष्पराज पटेल, जितेन्द्र यादव, संतोष द्विवेदी, संजय कोटालकर व अजय अजमेरा। महेन्द्र शर्मा व लल्लूराम यादव को स्टेंडबाय खिलाड़ी होंगे। टीम के मैनेजर संजय सिंह व कोच राकेश यादव होंगे।
46वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मंडल कुश्ती प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल शैली के अंतर्गत 10 भार वर्ग के मुकाबले होंगे। इनमें 57 किलोग्राम, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 व 125 किलोग्राम और इससे अधिक भार वर्ग में पहलवान मुकाबले के लिए उतरेंगे।
कुश्ती प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय नियम व मानक के अनुसार आयोजित होगी। सभी मैचों में एनआईएस रैफरी निर्णायक भी भूमिका निभाएंगे। अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मंडल ने बिहार पावर के संजीव कुमार को प्रतियोगिता का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।