Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीबिजली कर्मचारियों में सुरक्षा के साथ काम करने का कल्चर विकसित करने...

बिजली कर्मचारियों में सुरक्षा के साथ काम करने का कल्चर विकसित करने की जरूरत

आगामी रबी सीजन के मद्देनजर मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में एमडी सुनील तिवारी ने कंपनी के वर्तमान कार्यों, ट्रांसमिशन लाइनों और सब-स्टेशनों के मेंनेटेनेंस कार्याे की प्रगति की समीक्षा की तथा नवम्बर, दिसम्बर माह में सिंचाई के दौरान विद्युत की बढ़ने वाली संभावित मांग की चुनौतियों और उससे निपटने के उपायों पर गंभीर विचार विमर्श किया।

समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि एमपी ट्रांसको के अधिकारी मध्यप्रदेश में आगामी रबी सीजन में संभावित अधिकतम विद्युत मांग को हैंडल करने के लिये तैयार रहें। प्रबंध संचालक ने निर्देश दिये कि रबी सीजन के पूर्व मैनटेनेंस के सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जावें एवं आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोग आने वाली सभी सामग्रियों और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन से संबंधित कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण किए जावें तथा सब-स्टेशनों में कैपेसिटर बैंक स्थापना के बचे कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिये जायें ताकि इसका फायदा इसी रबी सीज़न से मिलने लग जाये। सुनील तिवारी ने रबी सीजन के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि एमपी ट्रांसको के सभी कार्यों में उत्कृष्टता बनाये रखने के लिये समय के अनुरूप परिवर्तन एवं नई तकनीक से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंडों का पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, अतः उनमें सुरक्षा के साथ काम करने का कल्चर विकसित करने की जरूरत है।

एमपी ट्रांसको में कर्मचारियों को विभिन्न विषयों पर साप्ताहिक रूप से निरंतर दी जा रही ट्रेनिंग की सराहना करते हुए उन्होंने नए विषयों जैसे व्यक्तित्व विकास, कम्युनिकेशन स्किल एवं आकस्मिकता में जीवन रक्षक सीपीआर तकनीक की ट्रेनिंग दिए जाने हेतु विशेष निर्देश दिए। इस मीटिंग में एमपी ट्रांसको के हेड क्वार्टर जबलपुर के विभागाध्यक्ष तथा संपूर्ण मध्य प्रदेश के उच्चाधिकारी सम्मिलित हुए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर