Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीएमपी में आज कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

एमपी में आज कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में बीते दो दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में गरज-चमक व बूंदाबांदी का जो सिलसिला शुरू हुआ है, उसमें मंगलवार से और बढ़ोतरी हो सकती है। देश में 10 और फिर 13 अप्रैल को दो पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने का अनुमान है, जिससे इस तरह की गतिविधियां आने वाले पूरे सप्ताह तक जारी रह सकती है।

इससे पहले रविवार को दिनभर बादल छाए रहने के बाद रात में राजधानी भोपाल, रायसेन, सागर और दमोह समेत कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि आज भी जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के जिलों सहित भोपाल और सागर के कुछ इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है।

भोपाल के मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है, जबकि एक द्रोणिका उत्तराखंड में और दूसरी द्रोणिका ओडिशा से लेकर विदर्भ, कर्नाटक, तमिलनाडु और मराठवाड़ा होते हुए कोमरीन तक बनी है। इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में एक चक्रवात बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ लगातार नमी आ रही है। इधर, हवाओं का रुख भी नमी लाने में मदद कर रहा है, जिससे बारिश की गतिविधियां बढ़ रही हैं।

वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि 10 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ देश में प्रवेश करेगा। इसी तरह एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के 13 अप्रैल को पहुंचने का अनुमान है। इनके असर से अन्य प्रणालियां बनेंगी और मजबूत होंगी। इसके असर से 10 अप्रैल से पूरे प्रदेश में बूंदाबांदी की गतिविधियां होंगी। इस दौरान ओलावृष्टि की आशंका भी बनेगी। प्रदेश में मंगलवार से मौसम का यह बदलाव बड़े हिस्से में दिखेगा, जो करीब पूरे सप्ताह तक चलता रहेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर