Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीविभागीय उदासीनता और लापरवाही से सीधी भर्ती एवं पदोन्नति में नहीं होना...

विभागीय उदासीनता और लापरवाही से सीधी भर्ती एवं पदोन्नति में नहीं होना चाहिए विलंब: राजेंद्र शुक्ल

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय वल्लभ भवन में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया की वृहद् समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने निर्देश दिये कि में उपलब्ध चिकित्सकीय एवं सहायक चिकित्सकीय मैनपॉवर का उचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रबंध करें।

उप मुख्यमंत्री ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर आई इंदौर, स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन जबलपुर और शासकीय नर्सिंग कॉलेज में शैक्षणिक स्टाफ की पदपूर्ति की समीक्षा की। इसके साथ ही आईपीएचएस में नवीन स्वीकृत पदों चिकित्सकीय, सहायक चिकित्सकीय पद की पूर्ति की कार्ययोजना की समीक्षा कर समय सीमा में पदपूर्ति के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विज्ञप्त और अविज्ञप्त पदों की कॉलेजवार और पदवार समीक्षा की। श्री शुक्ल ने विभागीय पत्राचार और औपचारिकताओं की पूर्ति में विलंब पर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पदपूर्ति के लिए संबंधित चयन संस्थाओं से नियमित संपर्क में रहकर प्राथमिकता से औपचारिकताएँ पूर्ण की जायें। विभागीय उदासीनता और लापरवाही से नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब नहीं होना चाहिए। सीधी भर्ती, पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों की पूर्ति के लिए तदानुसार कार्रवाई करें।

अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मो. सुलेमान, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विवेक कुमार पोरवाल, आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तरुण पिथोड़े, सचिव चिकित्सा शिक्षा श्रीमती सुरभि गुप्ता, संचालक लोक स्वास्थ्य दिनेश श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर