Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीनर्मदा महोत्सव में होगा सुर और ताल का संगम, जबलपुर आयेंगे हरिहरन...

नर्मदा महोत्सव में होगा सुर और ताल का संगम, जबलपुर आयेंगे हरिहरन एवं मालनी अवस्थी

शरद पूर्णिमा पर जबलपुर के भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन मंगलवार 15 और बुधवार 16 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा, जहां विश्व प्रसिद्ध जलप्रपात धुआँधार के समीप बने मुक्ताकाशी मंच पर सुर और ताल का संगम होगा।

दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव के पहले दिन मंगलवार 15 अक्टूबर को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रीमती मालनी अवस्थी प्रस्तुति देंगी। इसके साथ ही गायक कलाकार रवि त्रिपाठी, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली के लोकनृत्य कलाकार और स्थानीय सुश्री नेहा विश्वकर्मा एवं ग्रुप के कलाकार लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे।

वहीं नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार 16 अक्टूबर को मशहूर पार्श्व गायक हरिहरन की प्रस्तुति होगी, इसके साथ ही शूफी गजल गायक मनीष शुक्ला, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली के लोकनृत्य कलाकार और स्थानीय सुश्री झील सिंह एवं ग्रुप के कलाकार लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे।

Related Articles

Latest News