Sunday, December 22, 2024
Homeएमपीकैशलेस स्वास्थ्य योजना में बिजली कर्मियों के लिए होंगे तीन विकल्प, इतना...

कैशलेस स्वास्थ्य योजना में बिजली कर्मियों के लिए होंगे तीन विकल्प, इतना देना होगा प्रीमियम

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदेश के बिजली कर्मियों के लिए मध्यप्रदेश पावर कंपनी- कैशलेस स्वास्थ्य योजना की घोषणा करते हुए बिजली कर्मियों की लंबित मांग पूरी कर दी है।

मध्यप्रदेश पावर कंपनी- कैशलेस स्वास्थ्य योजना की जानकारी देते हुए ऊर्जा विभाग ने बताया कि यह बीमा योजना अंशदायी और वैकल्पिक है। योजना में निर्धारित अवधि में नामांकन करना होगा। योजना में तीन फैमिली फ्लोटर विकल्प हैं।

विकल्प एक में प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक के बीमा कवरेज के लिए 500 रुपये प्रतिमाह, विकल्प दो में प्रतिवर्ष 10 लाख रुपये तक के बीमा के लिए 1000 रुपये प्रतिमाह और विकल्प तीन में प्रतिवर्ष 25 लाख रुपये तक के बीमा के लिए 2000 रुपये प्रतिमाह प्रीमियम देना होगा।

बिजली कर्मी इसमें से किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य के लिए वर्तमान में लागू व्यवस्था भी जारी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज प्रदेश के बिजली कर्मियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के विद्युत कर्मियों के लिए एक नई शुरुआत “मध्य प्रदेश पावर कंपनी- कैशलेस स्वास्थ्य योजना” के रूप में की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्युत कंपनियों के नियमित, संविदा एवं रिटायर्ड कर्मी 5 से 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना से लगभग 90,000 परिवार लाभान्वित होंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर