Monday, January 27, 2025
Homeएमपीहजारों बिजली कार्मिकों ने लिया हरियाली संरक्षण का संकल्प, लगाए 20 हजार...

हजारों बिजली कार्मिकों ने लिया हरियाली संरक्षण का संकल्प, लगाए 20 हजार से ज्यादा पौधे

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मालवा और निमाड़ क्षेत्र में व्यापक रूप से एक पेड़ माँ के नाम अभियान संचालित किया गया। मंगलवार तक कंपनी क्षेत्र में 20 हजार से ज्यादा पौधे लग गए लक्ष्य भी 20 हजार का था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि बड़े जिलों/सर्कल को दो हजार पौधे एवं छोटे जिले/सर्कल को एक हजार पौधे का लक्ष्य दिया गया। सभी जिलों ने लक्ष्य की पूर्ति की। अमित तोमर ने बताया कि कंपनी स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम में समय पालन, गुणवत्ता, पौधों की हिफाजत के संदेश इत्यादि के बारे में मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय ने दैनिक पर्यवेक्षण, समीक्षा का कार्य किया। इसी से कंपनी ने सीमित समय में 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य पूर्ण किया है।

इंदौर रीजन में 10500 से ज्यादा और उज्जैन रीजन में 9500 से ज्यादा पौधे रोपे गए हैं। प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों, अधिकारियों ने आम, अमरूद, नीम, पीपल, जामुन, गुलमोहर, कनेर, बरगद, आंवले इत्यादि प्रजाति के पौधे रूचिपूर्ण लगाए।

ये पौधे इंदौर स्थित पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी मुख्यालय पोलोग्राउंड परिसर, भंडार, सर्कल कार्यालय, डिविजन कार्यालय, ग्रिडों के पास, जोन व वितरण केंद्रों के पास, आवास गृहों के आसपास लगाए गए है। कंपनी के हजारों कार्मिकों ने हरियाली संरक्षण के प्रति गंभीरता से कार्य करने एवं लगाए गए पौधों की पालक बनकर देखभाल करने का भी संकल्प लिया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर