Tuesday, January 14, 2025
Homeएमपीट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 14 जनवरी से

ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 14 जनवरी से

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग-2025’ का आयोजन 14 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक होने जा रहा है।

टेनिस बॉल से खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता के सभी लीग एवं फाइनल मुकाबले रामपुर स्थित पांडुताल खेल प्रागंण में होंगे।

इस प्रतियोगिता में तीन महिला टीम, वेंडर्स की एक टीम सहित कुल सात टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें एमपी ट्रांसको के जबलपुर में पदस्थ नियमित एवं संविदा कार्मिकों सहित बाह्य सेवा प्रदाता कार्मिक एवं वेंडर भी हिस्सा ले रहे हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी दोपहर 12 बजे करेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर