Friday, January 17, 2025
Homeएमपीट्रांसको प्रीमियर लीग 2025: शनिवार को खेले जाएंगे फाइनल मुकाबले

ट्रांसको प्रीमियर लीग 2025: शनिवार को खेले जाएंगे फाइनल मुकाबले

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत स्थानीय पांडुताल स्टेडियम में खेली जा रही ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025 में मैन आफ द मैच इकबाल खान की करिश्माई बैटिंग तथा 3 जबरदस्त कैच की बदौलत  वॉरियर्स ने अपना मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया।

पहले खेलते हुए राइडर्स टीम अमीन के 24 रन की मदद से 71 रन बनाने में सफल रही। इकबाल खान ने जबरदस्त क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश करते हुए तीन आकर्षक कैच लपके। जवाब में कप्तान  इकबाल खान के तेजी से बने दमदार रनों की बदौलत वारियर्स ने 8 वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

दूसरे मैच में स्ट्राइर्क्स ने सुपर किंग्स को 10 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए सुपरकिंग्स 10 ओवर में 50 रन का मामूली स्कोर खड़ा कर सके। हालांकि मयंक जैन ने संघर्ष पूर्ण 27 रन बनाए।  योगेश ने 4 विकेट लिए। जबाब में जीत के लिए आवश्यक रन स्ट्राइकर्स ने पांचवे ओवर में ही बिना विकेट खोकर बना लिए। प्रवीण ने चौके छक्कों की बरसात करते हुए धमाकेदार 45 रन बनाए।

महिला वर्ग के मैच में पावर स्मैशर्स ने पावर एंजिल्स को 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए पावर एंजिल्स ने 9 ओवर में 04 विकेट खोकर 44 रन का स्कोर खड़ा किया। मोनिका ने संघर्ष पूर्ण 12 रन बनाए। जबाव में अन्नू के 22 रन की बदौलत पावर स्मैशर्स ने दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शनिवार को सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले जायेगें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर