Tuesday, January 14, 2025
Homeएमपीट्रांसको प्रीमियर लीग 2025: मेघा की आतिशी बल्लेबाजी से पावर स्मेशर्स की...

ट्रांसको प्रीमियर लीग 2025: मेघा की आतिशी बल्लेबाजी से पावर स्मेशर्स की धमाकेदार जीत

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025’ का उद्घाटन एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने किया।

महिला वर्ग के प्रारंभिक मैच में पावर प्रिंसेस ने 6 विकेट खोकर 32 रन बनाये। निकिता सिद्धा ने सर्वाधिक 14 रन बनाये, भाग्यश्री ने 2 विकेट लिये। जबाव में पावर स्मेसर्स ने मेघा के आठ गेंदों में 29 रन की आतिशी बल्लेबाजी से मात्र 2 ओवर में बिना विकेट खोए 10 विकेट से जीत हासिल कर ली।

प्रतियोगिता के दूसरे मैच में जायंट्स ने टाइटन्स को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुये टाइटन्स ने नरेन्द्र तिवारी के 45 रन की मदद से निर्धारित ओवरों में 92 रन बनाये। जबाव में गणेश लोने के 30 रन की बदौलत जायंट्स ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने कहा कि एमपी ट्रांसको में खेलों के नियमित आयोजन से नये लीडर्स तैयार हो रहे है, जो अंततः ट्रांसको की कार्यशैली को मजबूती प्रदान करने में सहायक सिद्ध हुये है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के बाद कार्मिकों में कार्य के प्रति ऊर्जा और नया उत्साह देखने को मिला है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर