एसआईएससी के प्रभारी संचालक का तुगलकी आदेश, प्रशिक्षणार्थियों में असमंजस बीएड की परीक्षा दें या वॉयबा

मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, एसआईएससी जबलपुर की प्रभारी संचालक श्रीमती कामायनी कश्यप एवं परीक्षा प्रभारी पी.डी. मिश्रा द्वारा तुगलकी आदेश जारी कर संस्थान में अध्ययनरत छात्राध्यापकों को दुविधा में डाल दिया गया है।

प्रशिक्षणार्थी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें बीएड की परीक्षा देना है या वॉयबा में सम्मिलित होना है। उल्लेखनीय है कि संस्थान अंतर्गत स्थापित कम्प्यूटर लैब विगत दो वर्षों से नहीं खुली है। प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्यूटर के दर्शन तक नहीं कराये गये हैं, फिर उन्हें बीएड साइंस के नाम पर कम्प्यूटर से संबंधित वॉयबा देने हेतु बाध्य किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा बीएड परीक्षा चतुर्थ सेमेस्टर अंतिम वर्ष की जारी समय सारणी के अनुसार 25 जून से 30 जून के मध्य ओपन बुक परीक्षायें होनी हैं, जिसके प्रश्न पत्र 25 जून को ही ऑनलाईन अपलोड कर दिये जावें, जिसे छात्राध्यापकों द्वारा 30 जून से 2 जुलाई के मध्य महाविद्यालय में जमा किया जाना है।

संस्थान द्वारा वॉयबा 25 जून के पूर्व भी लिया जा सकता था अथवा परीक्षा उपरांत भी लिया जा सकता है। किन्तु संचालक द्वारा परीक्षा तिथियों के बीच की वॉयबा लिये जाने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया गया है। संचालक के विरोधाभाषी फरमान से छात्राध्यापकों में असमंजस एवं भारी असंतोष व्याप्त है।

संघ के योगेंद्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, नरेन्द्र दुबे, अटल उपाध्याय, मुकेश सिंह आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डे, मुन्नालाल पटैल, राजेश चतुर्वेदी, मनोज खन्ना, अजय सिंह ठाकुर, तरूण पंचौली, मनीष चौबे, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, प्रणव साह, श्याम नारायण तिवारी, धीरेन्द्र सोनी. मो. तारिक, राकेश दुबे, गणेश उपाध्याय, महेश कोरी, नितिन शर्मा, संतोष तिवारी, प्रियांश शुक्ला, विनय नामदेव, आनंद रैकवार, किशोर दुबे, आदित्य दीक्षित, पवन ताम्रकार, जयप्रकाश गुप्ता आदि ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर की प्रभारी संचालक द्वारा दिये जा रहे अनाप-शनाप आदेशों पर प्रतिबंध लगाया जाये, ताकि छात्राध्यापक प्रशिक्षाणार्थी निर्भीक होकर विश्वविद्यालयीन परीक्षा में शामिल हो सकें।