Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीप्रबंध संचालक के निर्देश पर लापरवाही बरतने वाले दो बिजली अधिकारी निलंबित

प्रबंध संचालक के निर्देश पर लापरवाही बरतने वाले दो बिजली अधिकारी निलंबित

मुरैना (हि.स.)। बिजली कंपनी के प्रबंध संचालक एवं मुख्य महाप्रबंधक विगत दिवस मुरैना दौरे पर आए। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर दो सहायक संचालकों को निलंबित किया गया।

मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल एवं राजीव गुप्ता मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मुरैना जिले का भ्रमण किया गया। मुरैना वृत के सभी उप महाप्रबंधक, प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक स्तर के अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में प्रबंध संचालक द्वारा राजस्व वसूली, बकाया राशि होने पर कनेक्शन विच्छेदन, वितरण ट्रांसफार्मर फेल्यूर दर, ई-केवाईसी, विद्युत प्रदाय आदि की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं करने के कारण अमित शाह सहायक प्रबंधक वितरण केन्द्र अम्बाह शहर एवं पीयूष अतुलकर, सहायक प्रबंधक वितरण केन्द्र रामपुरकला को निलंबित करने के निर्देश दिये।

प्रबंध संचालक भोपाल द्वारा मुरैना शहर में जीवाजीगंज, एमएस रोड एवं अम्बाह शहर में बकाया राशि पर कटे कनेक्शनों को जांचा। साथ ही प्रबंध संचालक द्वारा उच्चदाब उपभोक्ताओं के साथ बैठक ली गई। जिसमें उनके द्वारा उच्चदाब उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी कोई भी समस्या नहीं होगी ऐसा आश्वासन दिया गया।

Related Articles

Latest News