Friday, December 27, 2024
Homeएमपीभोजशाला में एएसआई सर्वे के दो माह पूर्ण, अब तक मिल चुके...

भोजशाला में एएसआई सर्वे के दो माह पूर्ण, अब तक मिल चुके हैं 1400 छोटे-बड़े अवशेष

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का सर्वे सोमवार को 60वें दिन भी जारी रहा। एएसआई के 20 अधिकारियों की टीम 19 श्रमिकों के साथ सुबह साढ़े आठ बजे भोजशाला परिसर में पहुंची और शाम पांच बजे बाहर आई। यहां टीम ने आधुनिक उपकरणों के जरिए वैज्ञानिक पद्धति से करीब साढ़े आठ घंटे काम किया। सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा, आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी मौजूद रहे।

हाई कोर्ट के आदेश पर भोजशाला में 22 मार्च को एएसआई का सर्वे शुरू हुआ था। ज्ञानव्यापी की तर्ज पर चल रहे इस सर्वे को सोमवार को दो माह पूरे हो गए हैं। खुदाई में अब तक 1400 छोटे-बड़े अवशेष प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा सिक्के और तलवार भी मिले हैं। खुदाई में कमल की आकृति वाला सफेद पत्थर भी मिला है। इन सभी अवशेषों को एएसआई की टीम द्वारा सुरक्षित रख लिया गया है।

सर्वे के 60वें दिन एएसआई की टीम ने गर्भगृह में मिट्टी हटाने का काम किया। टीम ने बाहरी परिसर में भी सर्वे किया, जबकि उत्तर व दक्षिण दिशा में खुदाई जारी रही। गर्भगृह में खुदाई के दौरान जो दीवारनुमा आकृति मिली थी, उसके पास 17 फीट तक खुदाई हो चुकी है। इसी स्थान (भीतरी भाग) के उत्तर व दक्षिण भाग में चयनित ब्लाक में खुदाई हो रही है। सोमवार को यहां तीन-तीन फीट खुदाई की गई, लेकिन अभी दीवार का तल नहीं मिला है।

सर्वे टीम के साथ मौजूद रहे हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि भोजशाला में रखे स्तंभों की टीम ने फोटोग्राफी की और पिछले दिनों दक्षिण भाग में जहां खुदाई बंद हो गई थी, उसे भी आगे बढ़ाया गया। सर्वे में अत्याधुनिक मशीनों के इस्तेमाल को लेकर हर बार यही कहा जा रहा है कि अगले सप्ताह वे धार आ जाएंगी, जबकि अब तक मशीनें नहीं आ पाई हैं। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में मशीनों से सर्वे करने के लिए भी कहा था।

बता दें कि एएसआई को 27 जून तक सर्वे पूरा कर हाई कोर्ट में 4 जुलाई को रिपोर्ट पेश करना है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर