Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीसागर में 13 मई से शुरू होंगे दो नए बस स्टैंड, पुराने...

सागर में 13 मई से शुरू होंगे दो नए बस स्टैंड, पुराने बस स्टैंड से नहीं होगा बसों का परिवहन

सागर (हि.स.)। सागर शहर के बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए स्मार्ट सिटी के माध्यम से सर्वसुविधा युक्त दो नए बस स्टैंड तैयार किए गए हैं, जिसमें मुख्य बस स्टैंड को विस्थापित किया जा रहा है, जिससे शहर का यातायात सुलभ एवं सुगम होगा और शहर वासियों को यातायात के साथ शुद्ध वातावरण भी मिल सकेगा। आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड कमांक-1 एवं भोपाल रोड पर स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड क्रमांक-2 का संचालन 13 मई से प्रारंभ किया जाएगा।

कलेक्टर दीपक आर्य ने शनिवार को बताया कि शहर में विशेष वाहन जैसे सिटी बस, स्कूल बस, एम्बूलेंस, शासकीय वाहन एवं नगर दण्डाधिकारी सागर से अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़कर समस्त यात्री बसों का संचालन डॉ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टेण्ड एवं प्राईवेट बस स्टेण्ड से समाप्त करते हुए 13 मई से नवनिर्मित बस स्टेण्ड कमांक 1 एवं 2 से किया जाएगा। रूट क्रमांक-01 टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसें मकरोनिया होते हुए बम्होरी तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टैण्ड परिसर से ही संचालित की जाएगी।

लहदरा नाका-भोपाल रोड से प्रवेश करने वाली यात्री बसें

रूट क्रमांक-02 भोपाल, विदिशा, खुरई, बीना, जैसीनगर की ओर से आने-जाने लहदरा नाका/भोपाल रोड से प्रवेश करने वाली यात्री बसें वाली यात्री बसें भोपाल रोड स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से एवं मोतीनगर चौराहा से धर्माश्री होते हुए राजघाट तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टैण्ड से ही संचालित की जाएगी।

गढ़पहरा तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसें रूट

क्रमांक-03 ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, मालथौन की ओर से आने-जाने भैंसा तिराहा बायपास से बहेरिया फोर लाईन से बम्होरी तिराहा से आरटीओ वाली यात्री बसें कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से ही संचालित की जावेगी। भैंसा तिराहा से मण्डी बायपास होते हुये भोपाल रोड पर स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से संचालित की जाएगी।

बम्होरी तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसे

रूट क्रमांक-04 नरसिंहपुर, रहली की ओर से आने जाने वाली यात्री बसें बम्होरी तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से ही संचालित की जाएगी।

कलेक्टर की सागर वासियों से अपील

कलेक्टर दीपक आर्य ने समस्त जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी जिलेवासी 13 मई दिन सोमवार से राजघाट रोड स्थित नए बस स्टैंड एवं मोती नगर स्थित नए बस स्टैंड से अपनी-अपने गंतव्य को जाने के लिए बसों के माध्यम से यात्रा करें। उन्होंने कहा कि पुराने मुख्य बस स्टैंड कन्या महाविद्यालय के पास से अब बसों का संचालन पूर्ण रूप से बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों नए बस स्टैंड के प्रारंभ होने से जहां नए रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे वहीं इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य वाहनों के लिए यात्री भी आसानी से मिल सकेंगे। उन्होंने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि सभी जिलेवासियो जिनको सोमवार से अपने गंतव्य की ओर यात्रा करना है वह सभी नए बस स्टैंड से ही अपनी बस के माध्यम से यात्रा करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर