Saturday, January 11, 2025
HomeएमपीMPPKVVCL से हुई दो अधिकारियों की विदाई, प्रबंध संचालक ने किया सम्मानित

MPPKVVCL से हुई दो अधिकारियों की विदाई, प्रबंध संचालक ने किया सम्मानित

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कॉर्पोरेट कार्यालय में पदस्‍थ विपिन धगट, प्रमुख (कंप्‍यूटर पद्धति एवं संचलन) की 37 वर्ष 5 माह की सेवा एवं एचएस श्रीवास्‍तव, उप महाप्रबंधक (सं./सं.) की 39 वर्ष 9 माह की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हुए ।

कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों को कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में शॉल और श्रीफल देकर सम्‍मानित किया तथा दोनो कार्मिकों के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की है ।

इस अवसर पर श्रीमती नीता राठौर, मुख्‍य महाप्रबंधक (मा. संसा. एवं प्रशा.), अशोक धुर्वे, मुख्‍य महाप्रबंधक (वाणिज्‍य, क्रय एवं भण्‍डार) मुकुल महरोत्रा, मुख्‍य वित्‍तीय अधिकारी, जीडी वासनिक, मुख्‍य अभियंता (ज.क्षे.), एसके गिरिया, उप मुख्‍य महाप्रबंधक (प्रशासन) सहित कॉर्पोरेट कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर