मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह के कैल्होरी गांव स्थित राखड़ बांध के एक हिस्से के टूटने पर प्रमुख सचिव उर्जा संजय दुबे के आदेश पर दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के निरीक्षण पर पहुंचे प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने प्रस्तावित 660 मेगावाट की विस्तारित इकाई के लिए ताप विद्युत गृह परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से पावर प्लांट में आ रही तकनीकी खराबी सहित बार-बार घटित होने वाली घटनाओं की जानकारी ली।
इसके बाद ऊर्जा विभाग के सभी अधिकारी, ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता एएच रिजवी और सिविल विभाग के एसीडी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कैल्होरी गांव स्थित राखड़ बांध पहुंचे, जहां टूटे राखड़ बांध के हिस्से का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में हुई खामियों और देखरेख में बरती गई लापरवाही को लेकर जमकर फटकार लगाई।
गौरतलब है कि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई का कैल्होरी गांव स्थित राखड़ बांध गत 11 फरवरी को टूट गया था और इसमें जमा राखडय़ुक्त पानी किसानों के खेतों में जमा हो गया था। जिसके बाद प्रमुख सचिव ऊर्जा घटना के निरीक्षण के लिए पहुंचे और लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए।
मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी के एमडी मंजीत सिंह ने बताया कि प्रमुख उर्जा सचिव ने राखड़ बांध के टूटने की घटना को घोर लापरवाही मानते हुए अधिकारियों के निलंबन के आदेश दिये थे, जिसमें कार्यपालन यंत्री मुकेश नामदेव एवं अतिरिक्त अभियंता एएच अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिये थे, जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।