देश में 1 जून से चलाई जा रही 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में 73 गाडिय़ां मेल एक्सप्रेस तथा पांच ट्रेनें दुरंतो एक्सप्रेस के अलावा 17 जोड़ी जनशताब्दी और 5 जोड़ी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस भीबशामिल हैं।
इनमें से दो जोड़ी ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे के खाते में आई हैं। इन 100 जोड़ी गाडिय़ों में जबलपुर से शुरू होने वाली जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस तथा जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा जबलपुर स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 01061/01062 पवन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 01093/01094 महानगरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 09045/09046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 02141/02142 एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 02295/02296 संघमित्रा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 03201/03202 जनता एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 02791/02792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस जबलपुर से गुजरेगी। इन गाडिय़ों के टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी के द्वारा ऑनलाइन होगी।गाडिय़ों का आरक्षण तथा अन्य टिकट रेलवे के टिकट विंडो से यात्रियों को प्राप्त नहीं हो सकेगी. इन गाडिय़ों को नियमित गाड़ी की जगह स्पेशल गाड़ी के रूप में चलाया जा रहा है। जिसके कारण गाडिय़ों के प्रथम अंक के स्थान पर यात्रियों को शून्य लगाकर ऑनलाइन टिकिट बुक करना होगा।