Friday, December 27, 2024
Homeएमपीट्रेन से गिरे दो युवकों की मौत, मौके पर पहुंचे एएसआई का...

ट्रेन से गिरे दो युवकों की मौत, मौके पर पहुंचे एएसआई का हाथ ट्रेन की चपेट में आने से कटा, जबलपुर रेफर

दमोह (हि.स.)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में करैया भदोली स्टेशन के समीप रविवार की शाम चलती ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। इस घटना की कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे बांदकपुर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा का हाथ ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से जबलपुर रेफर किया गया है।

दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि घटना रविवार की शाम करैया भदौली स्टेशन के समीप हुई। यहां दो युवक ट्रेन से गिर गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा डायल हंड्रेड से घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इसी दौरान अचानक सामने से दूसरी ट्रेन वहां आ गई, जिसकी चपेट में आने से उनका बाया हाथ कोहनी तक अलग हो गया। इस घटना में उनके साथ हंड्रेड डायल के ड्राइवर यावर खान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्रीन कोरिडोर के माध्यम से जबलपुर रेफर किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने बताया कि जबलपुर में यदि इलाज में किसी प्रकार की कमी रहेगी तो उन्हें तत्काल ही एयर एंबुलेंस से गुड़गांव शिफ्ट किया जाएगा। घटना की जानकारी लगते ही जिला अस्पताल में सैकड़ों की तादाद में पुलिसकर्मी, पुलिस अधिकारी एवं नागरिकों के पहुंचने से काफी गहमा गहमी का माहौल रहा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर