मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बैनर तले विद्युत चैलेंजर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 जनवरी 2023 शनिवार को प्रातः 10 बजे रामपुर स्थित पांडू ताल मैदान में किया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व क्षेत्र कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी करेंगे। विद्युत चैलेंजर लीग प्रतियोगिता के संरक्षक मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र अरविंद चौबे ने बताया कि 14 से 21 जनवरी तक चलने वाली टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में जबलपुर स्थित कंपनी के विभिन्न संभागों की 12 टीमें हिस्सा लेंगी।