Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीइंदौर में बिछाई जायेगी अंडर ग्राउंड केबल, 175 करोड़ से होंगे विद्युत...

इंदौर में बिछाई जायेगी अंडर ग्राउंड केबल, 175 करोड़ से होंगे विद्युत अधो-संरचना सुदृढ़ीकरण के कार्य

रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में दो वर्षों में कुल 175 करोड़ रूपये के कार्य कराए जाएंगे। नए कार्यों से आगामी दस वर्षों की बिजली वितरण व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बतायाा है कि स्वीकृत राशि से नए ग्रिड, क्षमता वृद्धि, नए वितरण ट्रांसफार्मर, अंडर ग्राउंड केबल, केपेसिटर बैंक, मिक्स फीडर का विभक्तिकरण, पुराने कंडक्टर (तारों) की बजाए ज्यादा क्षमता के नए तार लगाये जायेंगे।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि खजराना क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबल डालने की योजना को मंजूरी दी गई। 35 ग्रिडों पर केपेसिटर बैंक लगाए जाएंगे। 33/11 केवी के नए 13 ग्रिड भी तैयार किए जाएंगे, साथ ही शहर एवं ग्रामीण इलाकों में नए वितरण ट्रांसफार्मर भी स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 1400 किमी लाइनों के पुराने तार हटाकर नए तार (कंडक्टर) लगाए जाएंगे। यह तार ज्यादा क्षमता के होंगे। ग्रामीण क्षेत्र के मिक्स फीडरों का विभक्तिकरण किया जाएगा। अब कृषि की बिजली के लिए शत प्रतिशत पृथक फीडर होंगे। अन्य उपय़ोग के लिए अलग से फीडर होंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर