Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीइंदौर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये निजी चिकित्सकों और चिकित्सा संस्थाओं...

इंदौर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये निजी चिकित्सकों और चिकित्सा संस्थाओं की अनूठी पहल

इंदौर (हि.स.)। इंदौर में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये निजी क्षेत्र के चिकित्सक और और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी अन्य संस्थाएं भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिये आगे आ रही हैं।

अनेक चिकित्सकों और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी अन्य संस्थाओं ने मतदान करने वाले मतदाताओं के उपचार, परीक्षण में मतदान दिवस पर 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। इन्हीं में से एक है होम्योपेथी क्षेत्र के प्रमुख चिकित्सक डॉ. एके द्विवेदी।

डॉ. एके द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि मतदान दिवस पर 13 मई को उनके द्वारा ऐसे मतदाता, जिन्होंने मतदान किया है, उन्हें उपचार पर 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।

इसके लिये मरीजों द्वारा डॉ. जितेंद्र पूरी मोबाइल नम्बर 7898304927 एवं दीपक उपाध्याय मोबाइल नम्बर 9977759844 से संपर्क किया जा सकता है। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी अन्य संस्थाओं ने भी मतदान दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण और पैथोलॉजी जांच पर भी 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Latest News