Saturday, January 18, 2025
Homeएमपीसतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट ने बनाया 200 दिनों का...

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट ने बनाया 200 दिनों का सतत् बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट क्रमांक 11 ने तमाम विपरीत परिस्थि‍तियों के बीच अब 200 दिनों का लगातार विद्युत उत्पादन करने का नया कीर्तिमान गत दिवस बनाया। यह यूनिट 30 अक्टूबर 2021 से अभी तक निर्बाध बिजली उत्पादन कर रही है।

इस दौरान यूनिट का प्लांट अवलेबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) 100.71 प्रतिशत, प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 91.9 प्रतिशत, ऑक्जलरी कंजम्पशन 7.9 प्रतिशत, विश‍िष्ट कोल खपत 0.63 किलोग्राम प्रति यूनिट व व‍िश‍िष्ट तेल खपत 0.02 मिली लीटर प्रति यूनिट रही। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यह यूनिट 16 मार्च 2014 को क्र‍ियाशील हुई थी।

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट 11 द्वारा 200 दिनों के सतत् विद्युत उत्पादन के कीर्तिमान पर हर्ष व्यक्त किया है।

उन्होंने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के समस्त अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को उनके सामूहिक प्रयास, लगन व समर्पण के लिए बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी सारनी ताप विद्युत गृह बिजली उत्पादन के नए कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर