Sunday, January 5, 2025
Homeएमपीएमपी में नगरीय प्रशासन विभाग को मिली 120 करोड़ रुपये आहरण की...

एमपी में नगरीय प्रशासन विभाग को मिली 120 करोड़ रुपये आहरण की अनुमति

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अनुशंसा पर वित्त विभाग द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को 120 करोड रूपये की राशि आहरित करने की अनुमति प्रदान की गई है।

उल्लेखनीय है कि गतवर्ष 31 मार्च से लगाए गए प्रतिबंधों को शिथिल करते हुए वित्त विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग आयुक्त भरत यादव ने बताया कि विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में इस राशि से नगरीय निकायों में अधोसंरचना संबंधी कार्य किए जायेंगे। गौरतलब है कि यह राशि सम्बन्धित निकायों के खातों में पहुंच गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर