Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीमध्य प्रदेश के नगरीय विकास विभाग को मिले 3 स्कॉच अवार्ड

मध्य प्रदेश के नगरीय विकास विभाग को मिले 3 स्कॉच अवार्ड

मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग को नगरीय विकास और म्यूनिसिपल गवर्नेंस के लिये 3 स्कॉच अवार्ड मिले। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्कॉच अवार्ड मिलने पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि आगे भी इसी तरह नित नई उपलब्धियाँ विभाग के खाते में जोड़ने के लिये मिल कर काम करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये नगरीय विकास एवं आवास विभाग को, शी लाउंज महिला सुविधा-गृह बनाने के लिये सागर स्मार्ट सिटी और धर्मपुरी सीवेज कलेक्शन ट्रीटमेंट और डिस्पोजल के लिये मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कम्पनी को सिल्वर स्कॉच अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर