Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीविद्युत चैलेंजर्स लीग क्रिकेट प्रतियोगिता: जेआर राइडर्स एवं पाटन पेंथर्स ने जीते...

विद्युत चैलेंजर्स लीग क्रिकेट प्रतियोगिता: जेआर राइडर्स एवं पाटन पेंथर्स ने जीते मुकाबले

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर के रामपुर स्थित पांडूताल मैदान रामपुर में खेली जा रही विद्युत चैलेंजर्स लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन पहला मुकाबला जेआर राइडर्स एवं विजयनगर सुपरकिंग के बीच खेला गया, जिसमें जे आर राइडर्स के 6 विकेट पर 117 रनों के जवाब में सुपरकिंग की टीम 6 विकेट खोकर मात्र 109 ही बना सकी । जेआर राइडर्स के शिवम मिश्रा ने 30 गेंदों पर 8 छक्कों एवं 3 चैकों की मदद से 77 रनों का योगदान देकर प्लेयर आफ दि मैच का खिताब हासिल किया।

दूसरा मैच आईटी बुल्स एवं पाटन पेंथर्स के बीच खेला गया जिसमें पाटन पेंथर्स ने मात्र 6.2 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। इसके पूर्व आईटी बुल्स की टीम पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर के मैच में 11.2 ओवर में कुल 77 रन बना सकी थी। पाटन पेंथर्स के महेश पुरी ने 19 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद  42 रन ठोक कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर