जबलपुर प्रवास पर आए मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मध्य प्रदेश विद्युत वितरण तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा लंबे समय से लंबित 12 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
मांगपत्र में प्रमुख ज्वलंत मांगे, जिनमें निजीकरण को रद्द किया जाये, अनुकंपा नियुक्ति दी जाये, संविदा कर्मचारी एवं ठेका श्रमिकों का कंपनी में संविलियन किया जाये, 20 लाख का बीमा किया जाये, पेंशन फंड बनाया जाये, फ्रिंच बेनिफिट दिया जाये, मकान किराया भत्ता बढ़ाया जाए, सेवानिवृत्ति में एकरूपता लाई जाए, सेवानिवृत कर्मचारियों को बिजली खपत में 25 प्रतिशत छूट दी जाए, वेतन विसंगति दूर की जाए।
इस दौरान संघ की ओर से प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव, केएन लोखंडे, अजय कश्यप, अरुण मालवीय, लखन सिंह राजपूत, जानकी प्रसाद त्रिपाठी, आशुतोष गौतम आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री बताया कि संघ लाइन कर्मचारियों का संगठन हैं। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा की आप लोग कार्य करें, आपकी समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जायेगा।