Wednesday, January 1, 2025
Homeएमपीएमपी में महिला क्रिकेटर सहित विक्रम पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को मिली सरकारी...

एमपी में महिला क्रिकेटर सहित विक्रम पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को मिली सरकारी नौकरी, खेल मंत्री ने दी बधाई

मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने विक्रम पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने बताया है कि प्रदेश के 28 खिलाड़ियों को 6 विभागों में नौकरियां प्राप्त हुई हैं।

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि जल संसाधन विभाग में 14, नगरीय विकास एवं आवास विभाग में 5, लोक निर्माण एवं चिकित्सा विभाग में 3-3, ऊर्जा विभाग में 2 और वन विभाग में एक खिलाड़ी को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।

नियुक्ति प्राप्त करने वाली खिलाड़ियों में प्रमुख रूप से क्रिकेट खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार, क्याकिंग-केनोइंग में प्राची यादव, पर्वतारोहण में भगवान सिंह एवं रत्नेश पांडे एवं शूटिंग में चिंकी यादव शामिल हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर