WCR जबलपुर ने बनाया बैटरी एवं ओएचई चलित रेल इंजन, डिजाइन को रेलवे बोर्ड से मिला अवॉर्ड

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करते हुए पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के विद्युत लोको शेड न्यू कटनी जंक्शन द्वारा शंटिंग का कार्य करने हेतु बैटरी एवं ओएचई चलित ड्यूल मोड शंटिंग लोकोमोटिव का निर्माण किया गया है। पश्चिम मध्य रेल के डब्ल्यूएजी-5 नवदूत बैटरी एवं ओएचई चलित ड्यूल मोड शंटिंग लोकोमोटिव के डिजाइन को रेलवे बोर्ड द्वारा अवॉर्ड दिया गया है। इस बैटरी एवं ओएचई चलित ड्यूल मोड शंटिंग लोकों को जबलपुर, कटनी, कटनी मुड़वारा और अन्य बड़े स्टेशनों पर उपयोग में किया जा रहा है। यह पूर्णत: डीजल रहित लोको है।

यह ड्यूल मोड़ शंटिंग लोको पश्चिम मध्य रेल के शत प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसके साथ ही अभी हाल में ही नई दिल्ली में आयोजित आईआरईई 2021 प्रदर्शनी में इस बैटरी एवं ओएचई चलित ड्यूल मोड़ लोकोमोटिव नवदूत के डिजाइन को अन्य जोनल रेलवे द्वारा खूब सराहना मिली। विशेषकर दक्षिण रेलवे द्वारा इसकी अलग से तारीफ की गई और डिजाइन की मांग भी की गई।

नवदूत लोकोमोटिव की ओएचई मोड़ में अधिकतम गति 35 किमी/घंटा और बैटरी मोड़ में 15 किमी/घंटा है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कर्षण बैटरी को ओवरलोडिंग एवं ओवरचार्जिंग की सुविधा प्रदान की गई है। दोनों कैब में ड्राइवर के डेस्क पर तापमान रीडिंग के लिए बैटरी बैंक के तापमान की निगरानी के लिए उपयोग की जाने वाला उपयुक्त तापमान सेंसर लगा है।

इसके अलावा चालक ओएचई के माध्यम से लोको को बैटरी मोड़ में पैंटोग्राफ स्विच, एमपी और डीजे निष्क्रिय नहीं कर सकता है। वोल्टेज और ट्रैक्शन बैटरी बैंक का करंट ट्रैक्शन और चार्जिंग के दौरान किसी भी कैब में प्रदर्शित होता है। ड्यूल मोड शंटिंग गुड्स यार्ड, साइडिंग और शंटिंग ऑपरेशन में लास्ट माइल ऑपरेशन में बेहतर परिचालन सुगमता प्रदान करता है जो गैर-विद्युतीकृत, वायु और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त है।

डब्ल्यूएजी-5 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव एवं बैटरी चलित ड्यूल मोड़ शंटिंग लोकोमोटिव की टेक्निकल विवरण इस प्रकार है-

  1. डब्लूएजी-5 लोकोमोटिव पूर्णत: इलेक्ट्रिक एवं बैटरी ड्यूल मोड़ शंटिंग लोकोमोटिव है।
  2. 25 केवी एसी ओएचई के तहत दो मोड यानी ओएचई मोड में संचालित होता है और 25 केवी ओएचई उपलब्ध नहीं होने पर ट्रैक्शन बैटरी बैटरी मोड चार्ज करेगा।
  3. 25 केवी ओएचई के तहत 4 ट्रैक्शन मोटर के साथ लोको काम करता है।
  4. ट्रैक्शन मोटर्स कर्षण बैटरी से 110 डीसी वोल्टेज के साथ काम करेगी।