Wednesday, January 22, 2025
Homeएमपीरेलकर्मियों की ईसीसी सोसायटी चुनाव का विशाल द्वार सभा के साथ WCREU...

रेलकर्मियों की ईसीसी सोसायटी चुनाव का विशाल द्वार सभा के साथ WCREU ने किया शंखनाद

जबलपुर (लोकराग)। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के पदाधिकारियों ने लगभग 300 रेल कर्मचारियों के साथ आज गुरुवार 20 जून को चुनावी शंखनाद गेट मीटिंग दोपहर 1:30 बजे की। का. रोमेश मिश्रा ने बताया कि इतिहास उठाकर देखो? सोचो? आपका मत उसी को मिलना चाहिए जो सही पात्र है। जिसने सदा आपके लिए लड़ाई लड़ी, वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन हमेशा आपके साथ है, ये लाल झण्डा हमेशा आपके काम आया है और आता रहेगा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के प्रयासों से यह सम्भव हो पाया है कि ईसीसी सोसायटी में अन्य सोसायटी के अपेक्षा कम ब्याज पर लोन मिलता है। इस मीटिंग मे रेलकर्मी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने उपस्थिति दी।

यूनियन के मंडल अध्यक्ष का. बीएन शुक्ला ने बताया कि आज समय आ गया है कि आपका हमारा मत कहीं कचरे के डिब्बे में तो नहीं जा रहा जरा सोचिये। चिन्तन करिये, मनन करिये इतिहास देखिये। जो वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन का इतिहास है उसे देखिये अपना मूल्यवान मत ऐसी यूनियन को मत दे देना जो आपके काम कभी नही आ सकती। आप सभी लोगो का भरपूर समर्थन मिला एवं कर्मचारियो ने WCREU की उपलब्धियो एवं संघर्ष करने की क्षमता की सराहना करते हुए अपना मत नंबर 1 यूनियन WCREU को देने का वादा किया।

गेट मीटिंग को का. मनीष यादव, का. सिन्दू सिंह, का. सुशान्त नील शुक्ला, का. संतोष यादव, का. ओम मिश्रा ने संबोधित किया। कार्यक्रम में का. ए. कृष्ण राव, का. जरनैल सिंह, का. नीरज सिंह, का. ओमप्रकाश, का. अजय बाजपेयी का. अजय गोस्वामी सहित 300 रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर