पश्चिम मध्य रेलवे मज़दूर संघ ने WCR महाप्रबंधक को पत्र लिखकर रेलकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का रेल चिकित्सालयों में वैक्सीनेशन करवाये जाने तथा रेल कमचारियों को frontline workers घोषित किये जाने की मांग की है।
WCRMS के प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल के तीनो मंडलों के रेल चिकित्सालयों में 45 वर्ष से अधिक आयु के रेल कर्मचारियों को वेक्सीनेशन संबंधित राज्य सरकार एवं कलेक्टर के द्वारा किया गया था। विगत लगभग 15 दिनों से उक्त वेक्सीनेशन पूर्णतः बंद है तथा वर्तमान में आदेशित 18 वर्ष से अधिक आयु वाले रेल कर्मचारियों का भी अन्य कारणों से वेक्सीनेशन नही किया जा पा रहा है।
इसी क्रम में मज़दूर संघ के महासचिव अशोक शर्मा ने पत्र लिखकर कहा है कि इस महामारी के गंभीर काल में सभी वर्गों के रेल कर्मचारी सतत् कार्यरत है तथा परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से इस कारण कोरोना संकमण से प्रभावित हो रहे है जिससे पिछले माह ही सैकड़ों रेलकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों की दुःखद मृत्यु हुई है।
मज़दूर संघ ने मांग की है कि सभी वर्गों के रेल कर्मचारियों को frontline workers घोषित करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के रेलकर्मियों एवं उनके परिवार को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के रेलकर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज अविलम्ब लगवाने हेतु संबंधित मंडल रेल प्रबंधक को आदेशित करें।
ताकि मंडल रेल प्रबंधक, कोटा, जबलपुर तथा भोपाल मंडल संबंधित मंडल के कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी जिलों के कलेक्टर्स से संवाद स्थापित कर रेलकर्मियों एवं उनके परिवार को वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवाये जाने हेतु यथोचित कार्यवाही करें।