वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के प्रयासों से डब्ल्यूसीआर महाप्रबंधक द्वारा रेलवे कर्मचारी और अधिकारियों के कोविड-19 टीकाकरण किए जाने के आदेश दे दिये गये हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश प्रशासन द्वारा भोपाल, होशंगाबाद, गुना, सागर, हरदा, कटनी, शहडोल, नरसिंहपुर, सतना व जबलपुर के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी का सत्र आयोजित कर वैक्सीनेशन किया जायेगा।
मज़दूर संघ के प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ ने डब्ल्यूसीआर महाप्रबंधक से रेलकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को रेल चिकित्सालयों में वैक्सीनेशन करवाये जाने तथा रेल कमचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किये जाने की मांग की थी।
मजदूर संघ ने पमरे जीएम को पत्र लिखकर कहा था कि कोरोना महामारी के गंभीर काल में सभी वर्गों के रेलकर्मी सतत् कार्यरत हैं तथा परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से इस कारण कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो रहे हैं। जिससे पिछले माह में ही सैकड़ों रेलकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की दु:खद मृत्यु हुई है।
इसलिये सभी वर्गों के रेलकर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करते हुए 18+ रेलकर्मियों एवं उनके परिवार को वेक्सीन की प्रथम डोज तथा 45+ रेल कर्मचारियों को वैक्सीन की दूसरी डोज अविलम्ब लगवाई जाये।