Tuesday, January 7, 2025
Homeएमपीमौसम: एमपी के कई शहरों में छाया कोहरा, सर्द हवाओं से तापमान...

मौसम: एमपी के कई शहरों में छाया कोहरा, सर्द हवाओं से तापमान भी लुढ़का

भोपाल (हि.स.)। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरों में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह ग्वालियर में घना कोहरा रहा। यहां विजिबिलिटी यानि दृश्यता 500 से 1 हजार मीटर तक दर्ज की गई। रात का पारा 3.9 डिग्री लुढ़ककर 12.3 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से नीचे रहा।

इस बार नवंबर में पहली बार ग्वालियर में इतनी ठंड पड़ रही है। दतिया, भिंड, मुरैना, निवाड़ी में भी कोहरे का असर देखने को मिला। इधर, भोपाल में भी सुबह सर्द हवाएं चलने से लोग ठिठुर गए। यहां हल्का कोहरा भी रहा। हालांकि, पारे में उछाल नहीं आया और यह 14 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में 16.5 डिग्री, उज्जैन में 15.2 डिग्री और जबलपुर में तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बर्फबारी शुरू हो गई है। जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही हैं। ऐसे में उत्तरी हवाएं मध्य प्रदेश में भी आएंगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। आने वाले दिनों में पारे में और भी गिरावट हो सकती है। अभी दिन का तापमान औसत 2 डिग्री लुढ़क गया है। वहीं, 15 से अधिक शहरों में रात का पारा 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है। प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ ही स्कूलों के समय भी बदलाव किया गया है। भोपाल के कई स्कूलों का समय 30 मिनट आगे बढ़ाया गया है। वहीं, सोमवार-मंगलवार की रात में पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 8 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार-सोमवार की रात की तुलना में पारे में हल्की गिरावट हुई।

मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात बैतूल में 12.5 डिग्री, धार में 14.8 डिग्री, गुना में 13.6 डिग्री, नर्मदापुरम में 15.9 डिग्री, खंडवा में 13 डिग्री, खरगोन में 13.2 डिग्री, रायसेन में 14.8 डिग्री, राजगढ़ में 12.4 डिग्री, रतलाम में 15 डिग्री, छिंदवाड़ा में 12.2 डिग्री, खजुराहो में 14.2 डिग्री, मंडला में 10.4 डिग्री, नरसिंहपुर में 14.4 डिग्री, नौगांव में 12.1 डिग्री, रीवा में 13.5 डिग्री, सिवनी में 14.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 14 डिग्री, उमरिया में 11.2 डिग्री और बालाघाट में तापमान 11.3 डिग्री दर्ज किया गया।

जबलपुर और उज्जैन में भी रात का पारा सामान्य से कम है। ग्वालियर और उज्जैन में पारा 15 डिग्री या इससे कम है। मौसम विभाग का कहना है कि कोहरे के साथ ग्वालियर-चंबल संभाग में अब सर्द हवाओं का असर बढ़ेगा। अगले दो-तीन दिन में यहां रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है। वहीं, महीने के आखिरी में बारिश भी हो सकती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर