Sunday, January 5, 2025
HomeएमपीWeather Update: एमपी में 30 मार्च से बदलेगा मौसम, प्रदेश के आधे...

Weather Update: एमपी में 30 मार्च से बदलेगा मौसम, प्रदेश के आधे हिस्से में बूंदाबांदी के आसार

भोपाल (हि.स.)। प्रदेश में 29 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके बाद 30 मार्च से प्रदेश के आधे हिस्से में फिर मौसम बदल जाएगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 32 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बादल छाएंगे। हालांकि, वर्तमान में भी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिसका असर छतरपुर, सतना, मैहर और रीवा जिलों में देखने को मिल रहा है। इस कारण दिन के तापमान में मामूली गिरावट भी दिखाई दे रही है।

मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का असर देखने को मिला। दमोह में सीजन में पहली बार दिन का टेम्प्रेचर 40.2 डिग्री पहुंच गया। वहीं, नर्मदापुरम, रतलाम और धार में तापमान 39 डिग्री के पार रहा। बड़े शहरों की बात करें तो मंगलवार को उज्जैन सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 38.5 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 37.3 डिग्री, इंदौर में 37.5 डिग्री, ग्वालियर में 36.5 डिग्री और जबलपुर में पारा 36.2 डिग्री रहा। वहीं, नौगांव, शिवपुरी, उमरिया और गुना में पारा 37 डिग्री से ज्यादा रहा। वहीं, खजुराहो, शाजापुर, खरगोन, बैतूल, मंडला और खंडवा में टेम्प्रेचर 38 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। पचमढ़ी में सबसे कम 32.8 डिग्री रहा।

मौसम वैज्ञानिकों ने फरवरी की तरह मार्च की विदाई भी बादल और बूंदाबांदी जैसे मौसम से होने की संभावना जताई है। 29 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से 30 जिलों में मौसम बदला रहेगा। बूंदाबांदी हुई तो यह लगातार तीसरा महीना रहेगा, जिसकी विदाई बदले हुए मौसम से होगी। जनवरी में भी यही स्थिति बनी थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर