Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीसंस्कारधानी में हुआ जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजेश्वर माऊली सरकार पीठाधीश्वर रुक्मणि पीठ का भव्य...

संस्कारधानी में हुआ जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजेश्वर माऊली सरकार पीठाधीश्वर रुक्मणि पीठ का भव्य स्वागत

श्री रामजन्मभूमी तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में हुई प्रभु श्री रामलला की पावन प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने पहुंचे जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजेश्वर माऊली सरकार पीठाधीश्वर रुक्मणि पीठ का जबलपुर के सदर स्तिथ जेके सेलिब्रेशन में आगमन हुआ। आप महाराष्ट्र से 500 किलो कुमकुम ले अयोध्या में प्रभु श्री रामलला को अर्पण करने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे।

विश्व हिन्दू परिषद् महाकोशल प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. वाणी अहलूवालिया ने बताया की गुरुदेव आज श्री राम जन्मभूमी अयोध्या से सभी संस्कारधानी वासियों के लिए रामरज (अयोध्या की पावन माटी) जबलपुर स्तिथ शिष्य मंडल को अर्पण की और शिष्य मंडल रामरज यात्रा के माध्यम से इस पावन रज को आम जन मानस तक पहुंचाएगा।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में जन मानस ने रामरज कलश का दिव्य दर्शन किया और गुरुदेव राजेश्वर माऊली सरकार का पूजन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान डॉ. वाणी अहलूवालिया, जीएस अहलूवालिया, टिल्लू शर्मा, यतींद्र उपाध्याय, अर्पित सिंह ठाकुर, हर्ष पांडे, हार्दिक अहलूवालिया आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर