Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीजबलपुर में राशन कार्ड बनवाने पहुंची महिला ने तहसीलदार पर लगाया मारपीट...

जबलपुर में राशन कार्ड बनवाने पहुंची महिला ने तहसीलदार पर लगाया मारपीट का आरोप, जांच शुरू

जबलपुर (हि.स.)। शहपुरा क्षेत्र में तहसीलदार कार्यालय में राशन कार्ड बनवाने आई एक महिला से तहसीलदार द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगा है घटना के संबंध में रमखिरिया निवासी 28 वर्षीय बालकृष्ण पुत्र शिब्बू बर्मन ने बताया कि वह अपनी पत्नि पूजा और डेढ़़ साल के बच्चे को लेकर शहपुरा तहसीलदार कार्यालय राशन कार्ड बनवाने पहुंचा था।

महिला पूजा बर्मन ने बताया की जब वह तहसीलदार को बता रही थी कि वह पिछले 4 साल से राशन कार्ड के लिए भटक रही है। यहां तक की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी हल नहीं निकला। महिला के मुताबिक जब वह यह सब बातें तहसीलदार को बता रही थी, इसी बात से नाराज होकर तहसीलदार रविंद्र पटैल ने उसे और एवं उसके पति के साथ मारपीट कर दी।

यहां तक की उसका मोबाइल छुड़ाकर तोड़ दिया। इधर दूसरी तरफ तहसीलदार रविंद्र पटेल ने शहपुरा थाने की पुलिस को बताया है कि उक्त महिला कार्यालय पहुंचकर वीडियो बना रही थी, जिसके करने पर यह विवाद हुआ है। इस मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पूजा वर्मा नामक महिला द्वारा शहपुरा थाने में तहसीलदार द्वारा अभद्र टिप्पणी के मामले की लिखित शिकायत दी गई है।मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी शहपुरा द्वारा जांच की जा रही है।

Related Articles

Latest News