Wednesday, January 22, 2025
Homeएमपीपुरानी पेंशन की बहाली के लिए महिलाओं ने संभाला मोर्चा, WCREU की...

पुरानी पेंशन की बहाली के लिए महिलाओं ने संभाला मोर्चा, WCREU की भूख हड़ताल का चौथा दिन

JFROPS एवं AIRF के आहवान पर न्यू पेंशन स्कीम को हटाकर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज 11 जनवरी 2024 सुबह 9 बजे से जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष 4 दिवसीय क्रर्मिक भूख हड़ताल की जा रही है।

WCREU के मंडल अध्यक्ष का. बी.एन.शुक्ला ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की माँग को लेकर जबलपुर, सतना, एनकेजे, ब्यौहारी, दमोह, सागर एवं पिपरिया में 4 दिवसीय क्रर्मिक भूख हड़ताल की जा रही है। सभी जगह आज महिलायें पुरानी पेंशन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी है।

जबलपुर में आज चौथे दिन का. आरती यादव, का, शोभा नाविक, का. चाँदनी ठाकुर, का. संजू रंगारे, का. अंजू चौरसिया, का. श्वेता कनौजिया, का. अंशुल ताम्रकार, का. नम्रता मिश्रा, का. लक्ष्मी गौतम, का. प्रभांशी विश्वकर्मा, का. चंदा नेगी, का. कविता जाटव, का, कीर्ति शाक्या, का. सोनू रकज, का. प्रदीप दुबे, का. दयाशंकर, का मो. शहीद कुरैशी, का. आर.डी.भीणा, का क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे।

इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में युवा रेल कर्मचारी हड़ताली साथियों के समर्थन एवं उत्साहवर्धन हेतु नारेबाजी करते हुये हड़ताल स्थल पर बैठे।

WCREU के मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने कहा कि NPS को हटाकर पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर कराये गये स्ट्राइक बैलेट मे 99% रेल कर्मचारियों ने AIRF/WCREU द्वारा NPS के खिलाफ लिये गये हड़ताल के निर्णय के पक्ष में मतदान किया था। इसी तारतम्य ने JFROPS के आहवान पर आन्दोलन का शंखनाद किया जा रहा है। यदि केन्द्र सरकार पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय नहीं लेती हैं तो आने वाले समय में जबरदस्त रेल हड़ताल होगी। युवा रेल कर्मचारियों में NPS हटाने को लेकर भारी आक्रोश है।

क्रर्मिक भूख हड़ताल के दौरान का. मनीषा सोनी, का. अंजू राव, का. अमृता, का, रूबीना, का. नेहा अंजुम सहित सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित रहीं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर