बिजली विभाग में लाइनमैनों की खासी कमी के चलते कार्यरत कर्मचारियों के ऊपर काम का अत्याधिक बोझ लाद दिया गया है, जिससे तकनीकी कर्मचारी हर वक़्त तनाव में रहते हैं, इसका विपरीत प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है।
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 23 जून की रात को ड्यूटी पर तैनात विद्युत कर्मी लाइनमैन चंद्रभान दुबे के सीने में अचानक अत्यधिक दर्द हुआ, जिसके बाद वह घर चला गया, परिजनों ने उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन सीने में अत्यधिक दर्द होने की वजह से उसकी रात लगभग 12 बजे मृत्यु हो गई। विद्युत कर्मी सिटी सर्किल के अंतर्गत विजय नगर संभाग में पदस्थ था।
तकनीकी कर्मचारी संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार सैनी, मोहन दुबे, अजय कश्यप, जे के कोस्टा, दिलीप केवट, विनय सिंह ठाकुर, टी डेविड, ख्यालीराम, रामशंकर, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, अरुण मालवीय, इंद्रपाल, सुरेंद्र मेश्राम, संजय वर्मा, लखन सिंह राजपूत, राजेश यादव आदि ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन से मांग की गई है कि विद्युत कर्मी के परिवार के आश्रित को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति दी जाये।