Sunday, September 8, 2024
Homeटॉप न्यूजमाइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर पॉल एलेन का निधन

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर पॉल एलेन का निधन

43 साल पहले बिल गेट्स के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना करने वाले पॉल एलेन का सोमवार को 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। फॉर्ब्स पत्रिका के अनुसार एलेन का जन्म 1953 में सिएटल में हुआ था और उनकी कुल संपत्ति लगभग 2.17 अरब थी और वह दुनिया के 44 सबसे अमीर शख्स थे।

ऐलन और गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की स्थापना की थी। माइक्रोसॉफ्ट के लिए 1980 का साल मील का पत्थर साबित हुआ, जब आईबीएम कॉर्प ने पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) के क्षेत्र में प्रवेश करने का फैसला लिया। इसके लिए आईबीएम ने माइक्रोसॉफ्ट से पीसी के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम मुहैया कराने को कहा। इस फैसले से माइक्रोसॉफ्ट तकनीक के मामले में पूरी दुनिया में बुलंदी पर पहुंच गया।

संबंधित समाचार

लोकप्रिय

ताजा खबर