Tuesday, July 2, 2024
Homeटॉप न्यूजविराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी किया टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट...

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी किया टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान

नई दिल्ली (हि.स.)। रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में हराकर विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने पुष्टि की है कि वह वनडे और टेस्ट खेलना जारी रखेंगे।

रोहित ने फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह मेरा आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी था। इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ़ उठाया है। मैंने अपना भारतीय करियर इसी प्रारूप में खेलते हुए शुरू किया था। मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था। मैं यह बहुत चाहता था। शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। यह मेरे लिए बहुत भावुक पल था। मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए बहुत बेताब था। खुश हूं कि हमने आखिरकार यह मुकाम हासिल कर लिया।”

रोहित ने इस प्रारूप से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में संन्यास लिया है। उन्होंने 159 मैचों में 4231 रन रन बनाए हैं, साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा शतक (पांच) का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। उन्होंने दो टी20 विश्व कप खिताब जीते हैं: 2007 में खिलाड़ी के तौर पर पहला खिताब और अब 2024 में कप्तान के तौर पर।

रोहित और कोहली का टी20 प्रारूप से संन्यास लेना पूरी तरह से अप्रत्याशित नहीं था। दोनों खिलाड़ियों ने 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद कोई टी20 मैच नहीं खेला था और इस साल जनवरी में ही 2024 टी20 विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस प्रारूप में खेलना शुरू किया।

रोहित ने टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना प्रदर्शन जारी रखा उन्होंने, टूर्नामेंट में 156.70 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए वो भी अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में मुश्किल बल्लेबाज़ी परिस्थितियों में। उन्होंने अपने आक्रामक दृष्टिकोण से भारत को तेज़ शुरुआत देने की ज़िम्मेदारी ली और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी सुपर आठ गेम और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में महत्वपूर्ण मैच जीतने वाले अर्धशतक बनाए।

टॉप हेडलाइंस

जुलाई महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी...

पूरे देश में जुलाई 2024 के दौरान मासिक वर्षा सामान्य से अधिक (एलपीए का 106 प्रतिशत से अधिक) रहने की संभावना है। जुलाई के...

एओसी केंद्र में सैनिकों के बच्चों के लिए अग्निपथ योजना के तहत यूनिट मुख्यालय...

यूनिट मुख्यालय कोटा के तहत सेना भर्ती रैली का थापर स्टेडियम एओसी सेंटर, सिकंदराबाद में 08 जुलाई 2024 से 08 सितंबर 2024 तक अग्निवीर...

केंद्र सरकार व्यवसाय विकास और नवोन्मेषण के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध:...

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हैदराबाद में उद्योग जगत के हितधारकों और अग्रणी व्यक्तियों के साथ परस्पर बातचीत की। इस लोकसंपर्क कार्यक्रम...

घरेलू कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले का स्टॉक 18 दिनों की आवश्यकताओं...

देश के घरेलू कोयला आधारित (डीसीबी) थर्मल पावर प्लांट्स (टीपीपी) में 29 जून 2024 तक कोयले का स्टॉक 44.46 मीट्रिक टन है, जो वर्तमान खपत के स्तर...

जैविक खेती के लिये लाभकारी फफूंद है ट्राइकोडर्मा, मिट्टी की सेहत सुधारने में निभाता...

ट्राइकोडर्मा एक लाभकारी फफूंद है जो मिट्टी में मौजूद रहता है। यह पौधों की जड़ के आस-पास पनपता है और इसका उपयोग मुख्य रूप...

नृत्य और नाट्यशास्त्र समन्वय की नयी उम्मीद हैं मेधाविनी वरखेड़ी

शिक्षा और संस्कृति से समृद्ध परिवार में जन्मी सुश्री मेधाविनी वरखेड़ी भरतनाट्यम की अत्यन्त प्रतिभावान युवा नृत्यांगना हैं और अपने नाम के ही अनुरूप...

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर-2024 का विजन

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर-2024 की आवश्‍यकता और तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रेसवार्ता कर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के विजन को बताया। उन्‍होंने...

गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति, राजस्व संग्रहण और शिकायत निवारण के लिए गंभीर रहें बिजली अधिकारी: प्रबंध...

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर सोमवार को इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे। अमित...

माता-पिता की सेवा कर सके बिजली कर्मी बेटा, इसलिए जल्द लागू की जाए गृह...

घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर परिवार के लिए कमाने वाला बेटा ही जब अपने परिवार के साथ नहीं रह पाता और अपने बूढ़े माता-पिता...